इफको का नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान
29 दिसंबर 2025, उज्जैन (कृषक जगत): इफको का नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान – इफको के नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान के अंतर्गत उज्जैन विकासखंड के ग्राम पंथपिपलाई समिति में एकदिवसीय किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको मुख्यालय, नई दिल्ली के मुख्य प्रबंधक डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा थे। इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को नैनो उर्वरक उपयोग के तरीके विशेषज्ञों ने बताएं। संगोष्ठी में ग्राम के सरपंच श्री जितेन्द्र जाट, समिति सचिव श्री कैलाश चंद्र मकवाना सहित क्षेत्र के कृषक मौजूद रहे। डॉ. शर्मा ने अपने सम्बोधन में नैनो डीएपी, नैनो यूरिया, नैनो जिंक, नैनो कॉपर एवं सागरिका के उपयोग की विधि, सही मात्रा व समय तथा इनके लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नैनो उर्वरकों से उत्पादन व गुणवत्ता बढ़ती है तथा लागत और पर्यावरण प्रदूषण कम होता है।
इस अवसर पर इफको उज्जैन के क्षेत्र प्रबंधक श्री दीपक पाल ने जैव उर्वरक, जल विलेय उर्वरक, संकट हरण बीमा योजना और मृदा परीक्षण की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में समिति सचिव ने संतुलित उर्वरक उपयोग और नैनो उर्वरकों को अपनाने का आह्वान किया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


