राज्य कृषि समाचार (State News)

गुना में इफको का उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण

30 मई 2023, गुना (कृषक जगत) । गुना में इफको का उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण – इफको के उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण में राज्य विपणन प्रबंधक श्री पी. सी. पाटीदार, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर. के. एस. राठौड़ , इफको एमसी से श्री वी. के. द्विवेदी उपस्थित थे। श्री पाटीदार ने रिटेलरों को आगामी खरीफ में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागारिका, जल घुलनशील उर्वरक, जैव उर्वरक आदि की बिक्री को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। आपने ड्रोन से तरल उर्वरकों की बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने की योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

श्री आर.के. एस. राठौड़ ने विक्रेता बंधुओं को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उचित उपयोग, महत्व एवं दक्षताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री द्विवेदी नेइफको एमसी के विभिन्न उत्पादों जैसे- वीडीसाइड, फंगीसाइड, पेस्टीसाइड के बारे में डीलर बंधुओं को बताया। कार्यक्रम में गुना एवं अशोकनगर जिले के सभी विक्रेताओं ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement