इफको प्रतिनिधि नैनो यूरिया का उपयोग बढ़ाने जागरूकता कार्यक्रम करें – कलेक्टर श्योपुर
09 सितम्बर 2025, श्योपुर: इफको प्रतिनिधि नैनो यूरिया का उपयोग बढ़ाने जागरूकता कार्यक्रम करें – कलेक्टर श्योपुर – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने गत दिनों इफको प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं तथा नैनो यूरिया के उपयोग के लिए डेमो प्रदर्शन किया जायें। इस अवसर पर इफको प्रतिनिधि श्योपुर-शिवपुरी श्री हरेराम बिरला सहित इफको के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने निर्देश दिये कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ाने के लिए समिति एवं ग्राम स्तर पर किसान सभा आयोजित की जाए तथा किसानों को जानकारी दी जाए कि परम्परागत यूरिया एवं डीएपी के बराबर ही नैनो यूरिया एवं डीएपी फसलों के लिए लाभदायक है। इसका उपयोग भी आसान है तथा लाने-ले जाने में भाड़ा भी नहीं लगता है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामों में दीवार लेखन तथा अन्य प्रचार साहित्य के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायें।
इफको प्रतिनिधि श्री बिरला ने जानकारी दी कि नैनो यूरिया की एक बोतल 500 एमएल की होती है, जो एक एकड़ के लिए पर्याप्त है, इसकी दर 225 रुपये है। इसी प्रकार नैनो डीएपी की उपलब्धता भी 500 एमएल बोतल में है, इसकी दर 600 रुपये है, एक एकड़ भूमि के लिए यह पर्याप्त होता है। इसका उपयोग पानी में मिलाकर किया जाता है। उन्होने कहा कि किसान सभाओं के दौरान इसके उपयोग की विधि का प्रदर्शन भी किया जायेगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture