इफको ने सिंगरौली में बताये उर्वरक प्रबंधन
21 मई 2025, सिंगरौली: इफको ने सिंगरौली में बताये उर्वरक प्रबंधन – इफको ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सिंगरोली शाखा बैढऩ में नैनो उर्वरक उपयोग आधारित सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश रैकवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीधी ने की एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेश मिश्रा, उप महाप्रबंधक इफको जबलपुर थे। इफको के उर्वरक नैनो यूरिया, नैनो डीएपी की उपयोग विधि एवं फसल उत्पादन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया साथ ही इफको के अन्य उर्वरक सागरिका, जैव उर्वरक, जल घुलनशील उर्वरक, विशिष्ट ऊर्वरक की जानकारी दी। इस अवसर पर बैढऩ,मोरबी, सिंगरौली एवं बरगवा शाखाओं के सभी शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक एवं सहायक उपस्थित थे। संचालन श्री सुरेन्द्र पाल सिंह ठाकुर, इफको रीवा के द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: