राज्य कृषि समाचार (State News)

कीटों से खेती को बचाना है तो लगाए सोलर लाइट ट्रैप, इस राज्य में किसानों को सब्सिडी

12 मार्च 2025, भोपाल: कीटों से खेती को बचाना है तो लगाए सोलर लाइट ट्रैप, इस राज्य में किसानों को सब्सिडी – कीटों से खेती को नुकसान होता है लेकिन अब हरियाणा की सरकार ने अपने राज्य के किसानों को कीट मुक्त खेती के लिए सोलर लाइट ट्रैप लगाने की सलाह दी है वहीं इसकी खरीदी के लिए सरकार की तरफ से किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है। यदि किसान सोलर लाइट ट्रैप अपने खेतों में लगाते है तो निश्चित ही कीटों से मुक्ति मिल सकती है। बता दें कि कई बार यह सामने आया है कि किसानों की खेती कीटों के कारण पूरी तरह से खराब हो गई और किसानों को इस कारण भारी नुकसान हुआ लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

हरियाणा सरकार प्रदेश के किसानों को कीटनाशक मुक्त खेती के लिए प्रेरित कर रही है। इसके लिए सरकार किसानों को खेत में सोलर लाइट ट्रैप लगवाने के लिए सॉब्सिडी दे रही है। इससे किसानों का कीटनाशक का पैसा भी बचेगा, जिससे खेती में लागत काम होगी और उनके उत्पाद भी महँगे बिकेंगे, जिससे उनकी अच्छी कमाई होगी।

कीटनाशक के ज्यादा इस्तेमाल से पर्यावरण प्रदूषण के साथ कीटों में सहनशीलता भी उत्पन्न हो रही है। कीट नियंत्रण के लिए अधिक डोज देनी पड़ रही है। ऐसे में खर्च अधिक और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर होने लगा है। रसायनों के अधिक इस्तेमाल से मिट्टी बंजर होने लगी है। इन परिणामों को देखते हुए सरकार ने किसानों को आईपीएम तकनीक अपनाने का सुझाव दिया है। इसमें सोलर लाइट ट्रैप मुख्य है। हरियाणा कृषि विभाग के मुताबिक, खेतों में सोलर ट्रैप लाइट लगाने पर किसानों को 75 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। किसानों के लिए ये लाइट ट्रैप उत्पादन के साथ कमाई बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। कृषि विभाग के मुताबिक, हर एक एकड़ में एक सोलर LED लाइट ट्रैप लगाया जा सकता है। कोई भी किसान अधिकतम 10 एकड़ में लाइट ट्रैप लगा सकता है। अगर आप हरियाणा के किसान हैं और आप भी अपने खेत में लाइट ट्रैप लगवाना चाहते हैं तो ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आप किसी भी नजदीकी CSC केंद्र से भी अप्लाई कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements