राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

राजस्थान में कृषि यंत्रों पर मिल रही 50% तक की भारी सब्सिडी, लाभ उठाने के लिए किसान तुरंत करें आवेदन  

01 जुलाई 2025, जयपुर: राजस्थान में कृषि यंत्रों पर मिल रही 50% तक की भारी सब्सिडी, लाभ उठाने के लिए किसान तुरंत करें आवेदन  – राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है। राज्य के कृषि विभाग की ओर से किसानों को खेती में काम आने वाले यंत्रों पर 40% से लेकर 50% तक की सब्सिडी (अनुदान) दी जा रही है। यह योजना सीमित समय के लिए है, इसलिए किसान 30 जून 2025 तक “किसान साथी पोर्टल” पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किस-किस यंत्र पर मिलेगा अनुदान?

इस योजना के तहत किसानों को खेती से जुड़े लगभग 25 से ज्यादा आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा। इनमें शामिल हैं:
सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
मल्टी क्रॉप प्लांटर
रोटावेटर
सुपर सीडर
लेजर लैंड लेवलर
स्ट्रा रीपर
थ्रेसर
चाफ कटर
फर्टिलाइजर स्प्रेडर
पावर स्प्रेयर
पावर वीडर
पावर टिलर…और कई अन्य यंत्र

कितना मिलेगा अनुदान?

अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, लघु एवं सीमांत किसान को यंत्र की कीमत का 50% तक अनुदान मिलेगा। सामान्य वर्ग के किसानों को यंत्र की कीमत का 40% तक अनुदान मिलेगा।

आवेदन कैसे करें?

किसान राज किसान साथी पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in) पर जाकर 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज:

जन आधार कार्ड
कृषि भूमि की ताजा जमाबंदी (6 माह से पुरानी न हो)
ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (यदि यंत्र ट्रैक्टर से चलता है)
यंत्र का कोटेशन जिसमें उसकी BHP श्रेणी साफ-साफ लिखी हो
यदि ट्रैक्टर किसान के नाम नहीं है तो परिवार के सदस्य का सहमति पत्र
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (फील्ड सत्यापन के समय जरूरी)

Advertisement
Advertisement

कितने किसानों को मिलेगा लाभ?

राजस्थान कृषि विभाग ने बताया कि इस योजना के लिए जिलेवार लक्ष्य तय किए गए हैं। पूरे राज्य में 2638 यंत्र वितरित किए जाएंगे और इस पर 701.4 लाख रुपये का बजट निर्धारित है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री रामलाल जाट ने किसानों से अपील की है कि वे अंतिम तारीख से पहले आवेदन करें और इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। इससे खेती में लागत घटेगी, उत्पादकता बढ़ेगी और किसान तकनीक से जुड़ सकेंगे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement