Advertisement8
Advertisement
मंडी रेट (Mandi Rate)राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश की मंडियों में आज कितने रुपए/क्विंटल बिका प्याज, जानें आज का ताजा प्याज रेट

25 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश की मंडियों में आज कितने रुपए/क्विंटल बिका प्याज, जानें आज का ताजा प्याज रेट – Agmarknet पोर्टल के मुताबिक, आज मध्यप्रदेश की विभिन्न मंडियों में प्याज के दामों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। राज्य की कुछ मंडियों में जहां किसानों को 100 रुपये/क्विंटल जैसे बेहद कम दाम मिले, वहीं कुछ जगहों पर यह भाव 1700 रुपये/क्विंटल तक भी पहुंचा।

राज्य की कई प्रमुख मंडियों जैसे शिवपुरी (करैरा), खुरई, सांवड़, शुजालपुर, रतलाम आदि में प्याज की कीमतों में बड़ा अंतर देखा गया। शिवपुरी जिले की करैरा मंडी में किसानों को प्याज का अधिकतम दाम 1700 रुपये/क्विंटल मिला, जो कि पूरे राज्य में सबसे ज्यादा रहा। वहीं दूसरी ओर शमगढ़, शुजालपुर, बियौरा जैसी जगहों पर किसानों को 100-125 रुपये/क्विंटल जैसे न्यूनतम दाम से ही संतोष करना पड़ा। नीचे दी गई तालिका में आप जान सकते हैं कि मध्यप्रदेश की किस मंडी में प्याज का न्यूनतम, अधिकतम और मोडल रेट क्या रहा।

Advertisement
Advertisement

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों में प्याज के आज के भाव (रु./क्विंटल)

जिलामंडी का नामन्यूनतम भावअधिकतम भावप्रचलित भाव
रतलामआलोट₹350₹700₹700
धारबडवानी₹275₹800₹500
धारबडवानी₹351₹725₹500
भोपालभोपाल₹600₹1010₹900
राजगढ़ब्यावरा₹100₹950₹100
देवासदेवास (फल व सब्ज़ी)₹200₹1000₹600
इंदौरइंदौर₹415₹821₹821
शाजापुरकालापीपल (फल व सब्ज़ी)₹300₹1200₹900
शिवपुरीकरैरा (फल व सब्ज़ी)₹900₹1700₹1500
सागरखुरई (फल व सब्ज़ी)₹800₹1200₹1000
धारकुक्षी (फल व सब्ज़ी)₹700₹1400₹1050
मुरैनामुरैना₹800₹1000₹800
बैतूलमुलताई (फल व सब्ज़ी)₹800₹1000₹900
राजगढ़नरसिंहगढ़₹410₹505₹505
रतलामरतलाम₹200₹1001₹400
रतलामरतलाम₹899₹899₹899
रतलामसैलाना₹100₹900₹900
खंडवासांवड़ (फल व सब्ज़ी)₹900₹1000₹1000
राजगढ़सारंगपुर₹400₹400₹400
बड़वानीसेंधवा (फल व सब्ज़ी)₹500₹800₹700
शाजापुरशाजापुर₹120₹1321₹1076
शाजापुरशाजापुर₹915₹1201₹1201
मंदसौरशामगढ़₹100₹880₹100
शाजापुरशुजालपुर₹125₹1156₹200
उज्जैनउज्जैन₹281₹1071₹1071

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement