इंदौर में हार्टिकल्चर क्लस्टर विकास बैठक सम्पन्न, बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और विपणन पर रहा मुख्य फोकस
04 अक्टूबर 2025, इंदौर: इंदौर में हार्टिकल्चर क्लस्टर विकास बैठक सम्पन्न, बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और विपणन पर रहा मुख्य फोकस – केन्द्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) द्वारा “हार्टिकल्चर क्लस्टर विकास कार्यक्रम” संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बागवानी उत्पादों के उत्पादन, गुणवत्ता, मूल्य संवर्धन एवं विपणन को प्रोत्साहित कर कृषकों की आय में वृद्धि करना है। इसके अंतर्गत मल्टी-कमोडिटी हाई-वैल्यू क्लस्टर एवं पैरी-अर्बन क्लस्टर की पहचान एवं विकास किए जाने का प्रावधान किया गया है।
इसी संबंध में जिला पंचायत इन्दौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में गत दिवस जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष दिनेश कंचनसिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। साथ ही संयुक्त संचालक उद्यान संभाग इन्दौर, उप संचालक नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड भोपाल, विभिन्न विभाग प्रमुख, मंडी व्यापारी, विभिन्न एसोसिएशन सदस्य, विभिन्न कम्पनी प्रतिनिधि, जिले के प्रगतिशील कृषक एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
बैठक में “हार्टिकल्चर क्लस्टर विकास कार्यक्रम” के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में चयन हेतु इच्छुक पात्र उत्पादक संगठनों (FPO/FPC) के साथ उनके संघ, सहकारी समितियां, पार्टनरशिप फर्म, संगठन आदि संस्थाएं, जिनका फार्मगेट मूल्य 100 करोड रुपये तक हो उनके आवेदन आगामी कार्यवाही हेतु आमंत्रित किए गए है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक उद्यान चिडियाघर के पास ए.बी. रोड इन्दौर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture