गुलाब की कुछ किस्में जिसे लगाने पर घर की सुन्दरता बढ़ जाएगी
13 जनवरी 2026, भोपाल: गुलाब की कुछ किस्में जिसे लगाने पर घर की सुन्दरता बढ़ जाएगी – अब बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब सहित लगभग पूरे देश में लोग सब्जी या फलदार पौधे ही नहीं, बल्कि खुशबूदार और रंग-बिरंगे फूलों से अपने घर और गार्डन की सुंदरता बढ़ा रहे हैं. बागवानी एक्सपर्ट का कहना है कि गुलाब की कुछ ऐसे किस्में है, जिसे लगाने पर घर की सुन्दरता बढ़ जाएगी. एक्सपर्ट का कहना है कि पहली किस्म डच रोज है, जो दिखने में बहुत आकर्षक होती है. इसके फूल बड़े और रंगीन होते हैं, हालांकि इसकी खुशबू नहीं होती, लेकिन गार्डन सजाने के लिए यह बहुत पसंद की जाती है.
दूसरी किस्म आबारा का डाबरा गुलाब है, जिसे इसकी अनोखी चितकबरी बनावट के लिए जाना जाता है. इसके फूल खूबसूरत और अलग अंदाज के होते हैं. तीसरी और सबसे खास किस्म है पुणे वाला डबल डिवाइन गुलाब, जिसकी खुशबू बेहद मनमोहक है. इसके फूल बड़े और कई रंगों में उपलब्ध हैं, जिससे घर और गार्डन की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. गुलाब के पौधों की कीमत उनकी किस्म पर निर्भर करती है. स्थानीय नर्सरी में ये पौधे 50 से 80 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं, जिससे आम लोग भी इन्हें घर या गार्डन में लगा सकते हैं. कम लागत में सुंदर और खुशबूदार फूल मिलने के कारण ये किस्में लोगों की पहली पसंद बन रही हैं. बागवानी एक्सपर्ट का कहना है कि कम से कम 12- 14 इंच के गमले में पौधे लगाना चाहिए, ताकि जड़ें अच्छी तरह फैल सकें. मिट्टी उपजाऊ हो और उसमें वर्मीकम्पोस्ट मिलाया जाए. समय-समय पर मिट्टी की गुड़ाई करना जरूरी है और मल्टीविटामिन खाद डालने से पौधे स्वस्थ रहते हैं और फूल बड़े, ताजे और लंबे समय तक खिलते हैं.
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


