राज्य कृषि समाचार (State News)

8 ज़िलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी

04 अगस्त 2023, इंदौर: 8 ज़िलों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की चेतावनी – मौसम केंद्र, भोपाल  से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल , नर्मदापुरम, ग्वालियर , चंबल,रीवा , जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर ,इंदौर और उज्जैन संभाग के ज़िलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। मध्यप्रदेश में 1 जून से आज तक दीर्घावधि औसत से 12 % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश औसत से 14 % कम है ,जबकि पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 11 % अधिक वर्षा हो चुकी है।

पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के दमोह, पन्ना, नरसिंहपुर, दतिया,नर्मदापुरम,जिलों में कहीं-कहीं अति भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हुई , जबकि रायसेन,विदिशा , छिंदवाड़ा , निवाड़ी , डिंडोरी, कटनी ,टीकमगढ़, सागर, भिंड, सतना,सिवनी ,उमरिया, अनूपपुर, शहडोल,बालाघाट, छतरपुर और रीवा ज़िलों में भारी से अति भारी वर्षा हुई , वहीं मुरैना , अशोकनगर ,बैतूल, ग्वालियर , शिवपुरी , सीहोर ,जबलपुर , मंडला तथा  सीधी  ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा दर्ज़ की गई। पूर्वी मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले के जबेरा में सर्वाधिक 282  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। जबकि  पश्चिमी मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले के भांडेर में 216 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

Advertisement
Advertisement

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने 5  अगस्त की प्रातः 8 :30  बजे तक के लिए वर्षा का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है , उसके अनुसार पन्ना , दमोह , निवाड़ी , दतिया, भिंड, मुरैना ,  विदिशा और रायसेन ज़िलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है। इन ज़िलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सीहोर, नर्मदापुरम,अशोकनगर,शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर ,छतरपुर और टीकमगढ़ ज़िलों में कुछ स्थानों पर भरी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अति भारी वर्षा संभावित है। इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार,इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर , श्योपुरकलां, रीवा,सतना , उमरिया , कटनी, जबलपुर , छिंदवाड़ा , सिवनी ,मंडला बालाघाट राजगढ़ और गुना ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।  इन ज़िलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज 4 अगस्त  के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा ,हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement