फसलों के नुकसान की हरियाणा की सरकार करेगी भरपाई, 31 तक दे सकते है किसान जानकारी
24 अगस्त 2025, भोपाल: फसलों के नुकसान की हरियाणा की सरकार करेगी भरपाई, 31 तक दे सकते है किसान जानकारी – हरियाणा में अधिक बारिश और जलभराव के कारण किसानों को चिंता में देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि कई गांवों में बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा है लेकिन अब राज्य की सरकार ने फसलों के नुकसानी की भरपाई करने का फैसला लिया है और प्रभावित किसान संबंधित जानकारी 31 अगस्त तक दे सकते है।
किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई की जा सके इसके लिए हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 31 अगस्त 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है। ताकि अत्याधिक बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति से प्रभावित प्रदेश के 7 जिलों के 188 गांवों के किसान फसल क्षति के दावे दर्ज कर सकें।
जानकारी देते हुए विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिला उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार अधिक बारिश से हिसार के 85 गांव प्रभावित हैं, इसके बाद भिवानी के 43, रोहतक के 21 और पलवल के 17 गांव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चरखी दादरी के 13 गांव, रेवाड़ी के 7 गांव और सिरसा के 2 गांवों के लिए भी पोर्टल उपलब्ध कराया गया है।
पोर्टल पर प्राप्त दावों का सत्यापन किया जाएगा
प्रवक्ता ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी/अधिकारियों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्राप्त दावों का सत्यापन किया जाएगा और आकलन के आधार पर निर्धारित मानकों के अनुसार मुआवजा जारी किया जाएगा। प्रवक्ता ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल क्षति का पंजीकरण जल्द से जल्द कराएं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: