उड़द की जल्द कटाई कर गहाई करें
02 अक्टूबर 2024, टीकमगढ़: उड़द की जल्द कटाई कर गहाई करें – कृषि विज्ञान केंद्र एवं उपसंचालक कृषि विभाग जिला टीकमगढ़ में संयुक्त रूप से गठित फसल निगरानी दल श्री भरत राजवंशी (संचालक आत्मा परियोजना), डॉ. आर.के. प्रजापति वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, श्री महाक खत्री वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बल्देवगढ़, श्री अनुराग तिवारी प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जतारा, श्री उमाशंकर यादव ब्लॉक टेक्निकल अधिकारी जतारा एवं श्री जयपाल छिगारहा सहायक निकरा परियोजना कृषि विज्ञान केंद्र ने मोहनगढ़ रोड के ग्राम कोडिया एवं ग्राम नदिया तक खेतों की स्थिति को देखा और किसानों से बात की। वर्तमान में फसलों की स्थिति में उड़द फसल में अगेती किस्में जो पक गई हैं उनको किसानों को शीघ्र काटकर गहाई करने की सलाह दी। वहीं कुछ जगह पर एंथ्रेक्नोज, सर्कोस्पोरा एवं पीला चितरी रोग नियंत्रण के लिए कार्बेन्डाजिम एवं मेन्कोजेब की 3 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने की सलाह दी। मूंगफली के पीला विषाणु रोग के लिए इमिडाक्लोरोप्रिड दवा ही इस्तेमाल की सलाह दी। खेतों में कहीं-कहीं जल भराव हो रहा है उसके लिए पर्याप्त जल निकास हेतु नली बनाकर व्यवस्था करना चाहिए ताकि फसल में पानी जमाव होने की स्थिति में फसल खऱाब न हो। निगरानी दल ने फसलों के साथ साथ सब्जी वर्गीय के फसलों के रोग एवं निदान की सलाह दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: