राज्य कृषि समाचार (State News)

हम्माल-तुलैया संघ की हड़ताल स्थगित – मंडी संचालन पूर्ववत जारी रहेगा

16 जुलाई 2025, इंदौर: हम्माल-तुलैया संघ की हड़ताल स्थगित – मंडी संचालन पूर्ववत जारी रहेगा – लक्ष्मीबाई नगर मंडी एवं संयोगितागंज मंडी प्रांगण में हम्माल-तुलैया संघ द्वारा 14 जुलाई 2025 से की जाने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय आज अपर कलेक्टर एवं भारसाधक अधिकारी मंडी श्री रोशन राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई हम्माल-तुलैया की बैठक में लिया गया। बैठक में सभी से चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि भारतीय किसान संघ, व्यापारी प्रतिनिधियों,हम्माल प्रतिनिधियों, तौल कांटा संचालकों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी। उपस्थित हम्माल-तुलावटियों द्वारा आगामी बैठक आयोजित होने तक मंडी प्रांगण में तुलाई की पूर्व व्यवस्था को मान्य कर सहमति उपरांत हड़ताल स्थगित की जाने की घोषणा की गयी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मंडी में कार्य सुचारू रूप से संचालित रहेगा और कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। मंडी समिति द्वारा व्यापारियों एवं संघ प्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। कृषकों को सूचित किया गया है कि 14 जुलाई, 2025 से उपरोक्त दोनों मंडियों में नियमित रूप से नीलामी कार्य चालू रहेगा। कृषक अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में ला सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements