मप्र के कुछ जिलों में वर्षा के साथ ओले गिरे
03 अप्रैल 2025, इंदौर: मप्र के कुछ जिलों में वर्षा के साथ ओले गिरे – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन , ग्वालियर , जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं – कही; भोपाल, नर्मदापुरम, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राजगढ़, मंदसौर, धार, गुना, अशोकनगर, विदिशा और सिवनी जिले में ओलावृष्टि हुई। सीहोर – 52 , गुना – 48 , भोपाल – 47 , बड़वानी – 41 , अशोकनगर – 39 , नीमच – 37 , शाजापुर – 32 , जबलपुर – 37 , सागर – 37 , सिवनी – 28 और खजुराहो में – 26 किमी /घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलीं।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में ) – पचोर 13.0, अशोकनगर 11.0, कुक्षी 10.0, कु रवाई 10.0, बैतूल 8.2, गुना 6.4, मकसूदनगढ़ 6.0, जीरापुर 6.0, बदनावर 5.4, आरोन 5.0, राघौगढ़ 5.0, कुं भराज 5.0, खुरई 5.0, मालथौन 5.0, सिरोंज 5.0, लटेरी 4.2, घोड़ाा डोंगरी 4.0, गाडरवारा 4.0, नालछा 3.6, सिलवानी 3.2, भैंसदेही 3.0, चिचोली 3.0, निसर पुर 3.0, बीना 3.0, सिमरिया 2.2, पथरिया 2.0, मनावर 2.0, बाड़ी 2.0, धनौरा 2.0, बरघाट 2.0, शमशाबाद 2.0, सागर 1.9, सिवनी 1.8, शामगढ़ 1.7, नर्मदापुरम 1.7, नलखेड़ा 1.3, सुवासरा 1.3, बक्स्वाहा 1.2, मेहंदवानी 1.2, बनखेड़ी 1.2, गढ़ाकोटा 1.2, बालाघाट 1.1, मुंगावली 1.0, बड़वानी 1.0, पाटी 1.0, नेपानगर 1.0, तामिया 1.0, बटिया गढ़ 1.0, उमरबन 1.0, नैनपुर 1.0, तेन्दुखेड़ा- नरसिंहपुर 1.0, रहटगढ़ 1.0, जतारा 1.0, खरगापुर 1.0, उमरिया 1.0, नबीबाग 0.7, छतरपुर 0.6, जुन्नार देव 0.6, मंडला 0.6, शाहगढ़ 0.5, शुजालपुर 0.3, कालापीपल 0.3, बैरिसया 0.2,छिंदवाड़ा 0.2, जबलपुर 0.2, गरोठ 0.2, सोहागपुर- नर्मदापुरम 0.2, शैमपुर 0.2, मोहखेड़ 0.1, खालवा 0.1 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसमी परिस्थिति – मध्ये परी भूमंडलीय पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ विस्तृत है। एक ट्रफ पूर्वी हवाओं में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण -पश्चिम मध्य प्रदेश तक मराठवाड़ा के ऊपर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण विस्तृत है। 08 अप्रैल से एक अद्यतन पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
पूर्वानुमान – भोपाल, विदिशा , रायसेन, सीहोर , राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, अशोकनगर,शिवपुरी , ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, सिंगरौली , सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , डिंडोरी ,कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा, सिवनी , मंडला, बालाघाट, पन्ना , दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी ,मैहर, पांढुर्ना जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर जिलों में ओला वृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। खंडवा, खरगोन , बड़वानी, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्ना जिलों में वज्रपात / झंझावात एवं (50-60 किमी /घंटा) से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: