राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्वालियर दुग्ध संघ ने दूध खरीदी की दर बढ़ाई

05 अगस्त 2025, ग्वालियर : ग्वालियर दुग्ध संघ ने दूध खरीदी की दर बढ़ाई – दुग्ध उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा दूध की खरीदी पर गत एक अगस्त से 20 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की बढ़ोतरी की गई है। दुग्ध संघ द्वारा अब 820 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की दर से दूध क्रय किया जा रहा है।

 ज्ञात हो राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा गत 13 अप्रैल को ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ को अपने आधिपत्य में लिया गया है। एनडीडीबी द्वारा दूध खरीदी में लगातार प्रति किलो ग्राम फैट के अनुसार धनराशि की वृद्धि की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। एनडीडीबी द्वारा पिछले 70 दिनों में किये गए प्रयासों की बदौलत बड़ा बदलाव आया है। ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ का दुग्ध विक्रय मार्च माह में 11 हजार 838 लीटर प्रति दिन था जो अब बढ़कर औसतन 14 हजार 500 से 15 हजार प्रति दिन हो गया है। एनडीडीबी ने लंबित भुगतान करने के साथ-साथ 10-10 दिन के अंतराल से हर माह की 5, 15 व 25 तारीख को दुग्ध उत्पादक किसानों का भुगतान किया जा रहा है। दुग्ध संघ द्वारा शेष भुगतान कराने के प्रयास भी पूरी गंभीरता के साथ किए जा रहे हैं।

 ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि दुग्ध संघ के कार्यक्षेत्र में दुग्ध समितियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। गत मार्च माह में संघ के कार्यक्षेत्र में मात्र 67 दुग्ध समितियां थी जो अब बढ़कर 206 हो गई है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के प्रयासों से संघ का दुग्ध संकलन भी 8 हजार 721 किलोग्राम प्रति दिन से बढ़कर 17 हजार किलोग्राम प्रति दिन तक पहुँच गया है।दुग्ध संघ द्वारा दूध की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। किसानों से खरीदी गये दूध की शीत केन्द्र व संघ स्तर पर बारीकी से जांच की जाती है। इससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का दूध मिल रहा है। एनडीडीबी द्वारा ग्वालियर दुग्ध संघ के साँची ब्राण्ड दूध एवं दूध से बने अन्य उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। इस दिशा में “साँची हाथ बढ़ाओ” अभियान के तहत शहर में जगह-जगह केनोपी लगाकर एवं अन्य माध्यमों से उपभोगत्ताओं को साँची दूध व अन्य उत्पादों की खूबियाँ बताई जा रही हैं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement