राज्य कृषि समाचार (State News)

जून में ग्वालियर और जबलपुर में सामान्य से कम वर्षा हुई

जून में ग्वालियर और जबलपुर में सामान्य से कम वर्षा हुई 

07 जुलाई 2020, इंदौर। मध्यप्रदेश में  ग्वालियर और जबलपुर जिले में जून माह में सामान्य से कम वर्षा हुई है, जबकि भिंड और बालाघाट को छोड़कर शेष जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. क्षेत्रीय मौसम केंद्र , नागपुर द्वारा जारी किए गए वर्षा के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है.

इस बारे में मौसम विज्ञानी डॉ. मदन भान ने बताया कि क्षेत्रीय मौसम केंद्र , नागपुर द्वारा जारी वर्षा के आंकड़ों के अनुसार जून माह में ग्वालियर और जबलपुर जिले में सामान्य से कम वर्षा हुई है.जबलपुर में 1 जुलाई की स्थिति में 108 .7 % वास्तविक वर्षा हुई है , जो सामान्य 154 .7 % से  29 % कम है .इसी तरह ग्वालियर जिले में 34.6 % वास्तविक वर्षा हुई है , जो सामान्य 71 .6 % से  51 % कम है. स्मरण रहे कि 20 % से कम वर्षा को इसमें शामिल किया जाता है . इस प्रकार  मौसम मध्य अनुविभाग में  पूर्वी म.प्र. में 1  जुलाई तक औसत 225 .1 % वास्तविक वर्षा हो चुकी है जो सामान्य 151 .8  % वर्षा से  48 .28 % अधिक है. इसी प्रकार पश्चिमी म.प्र. में 193 .54 % औसत वर्षा हुई जो सामान्य 110 .06 % से 72 .50  % अधिक है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement