किसानों का दल भ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए रवाना
02 सितम्बर 2025, खंडवा: किसानों का दल भ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए रवाना – उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत इस वर्ष में राज्य के बाहर 5 दिवसीय कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत खंडवा जिले के 30 किसानों के दल को विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश तन्वे और जिला पंचायत सदस्य श्री बुढ़ा रूपा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि यह दल 1 से 5 सितंबर तक महाराष्ट्र राज्य में जलगांव जैन हिल्स का दौरा करेगा। भ्रमण के दौरान ये किसान प्याज, लहसुन, टमाटर प्रसंस्करण इकाई, ड्रिप तथा स्प्रिंकलर संयंत्रों प्लास्टिक पार्क का अवलोकन करेंगे। दल के किसान सह्याद्री फार्म नासिक का भी भ्रमण करेंगे एवं एशिया की सबसे बड़ी प्याज, लहसुन मण्डी, लासलगांव का दौरा कर वहां के उन्नतशील कृषकों से भेंट करेंगे। प्रशिक्षण दल में शामिल किसान प्याज की एक्सपोर्ट होने वाली उन्नत किस्मों का अवलोकन कर उद्यानिकी फसलों के उत्पादन की नवीन तकनीक भी सीखेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


