राज्य कृषि समाचार (State News)

हरी सब्जियों का रकबा बढ़ा

13 नवम्बर 2020, नागझिरी। हरी सब्जियों का रकबा बढ़ा खरीफ सीजन में क्षेत्रीय किसानों ने हरी सब्जियों की बुवाई कम रकबे में की थी, लेकिन रबी में हरी सब्जियों की बढ़ती मांग और ऊँचे दामों को देखकर किसानों ने हरी सब्जियों का रकबा बढ़ा दिया। कई किसान हरी सब्जियों की बुवाई में जुटे हैं। बता दें कि गत वर्ष घाटे के चलते कई किसानों को कद्दू सहित कई सब्जियां पशुओं को खिलाना पड़ी थी और इसके बाद मक्का/कपास की बुवाई कर दी थी। लेकिन इनमें भी उचित दाम नहीं मिलने से नुकसान हुआ था। इन दिनों हरी सब्जियों के बढ़ते दामों को देखकर किसानों ने इसका रकबा बढ़ाया है। किसान श्री लखन और रामल कुशवाह ने बताया कि इसमें कम समय में खेत खाली होकर दूसरी सब्जियों की बुवाई आसानी से हो जाती है। श्री संतोष कुशवाह, श्री राजेश सेप्टा गोपालपुरा, श्री कान्हा कुशवाह मेनगांव, श्री शुभम पाटीदार पिपराटा जैसे कई किसान खुले बाजार में सब्जियां बेचकर नकद आय प्राप्त कर रहे हैं। इन दिनों थोक में पोदीना 200 रु/किलो और हरा धनिया करीब 70 रु/किलो बिक रहा है।लेकिन सब्जियों के ऊंचे दामों ने गृहिणियों की रसोई में महंगाई का तड़का लगा दिया है।

महत्वपूर्ण खबर : अनाज मंडी में दो लाख तक नकद राशि भुगतान के नियम का पालन हो

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement