किसानों के लिए खुशखबरी: हैप्पी सीडर, सुपर सीडर सहित इन कृषि यंत्रों हेतु आवेदन 2 सितम्बर से आमंत्रित
04 सितम्बर 2025, भोपाल: किसानों के लिए खुशखबरी: हैप्पी सीडर, सुपर सीडर सहित इन कृषि यंत्रों हेतु आवेदन 2 सितम्बर से आमंत्रित – मध्यप्रदेश के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ देने हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 2 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित है, जिसके अंतर्गत चयनित किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित कृषि यंत्रों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं:
1. हैप्पी सीडर
2. सुपर सीडर
3. स्मार्ट सीडर
4. श्रेडर/मल्चर
5. जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
6. बेलर
7. हे रेक
8. स्ट्रॉ रेक
9. स्लेशर
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित कृषि यंत्रों का लक्ष्य तय किया जाएगा तथा लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयन की सूचना पृथक से पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी।
डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जमा करना अनिवार्य
हर किसान को आवेदन करते समय चुने गए कृषि यंत्र के अनुसार तय की गई राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाना जरूरी है। यह डीडी किसान को अपने ही बैंक खाते से अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर आवेदन के साथ जमा करना होगा। बिना डीडी के किया गया कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यंत्र के अनुसार डीडी की राशि तय है- हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर के लिए ₹4500/-, श्रेडर या मल्चर के लिए ₹5500/- और जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के लिए ₹3000/ का डीडी बनवाना जरूरी है। सहायक कृषि यंत्री का नाम और जानकारी किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर “देखने हेतु क्लिक करें” विकल्प से प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
1. ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाएँ (पोर्टल का वास्तविक लिंक संबंधित विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है)।
2. किसान पंजीकरण करें या लॉगिन करें।
3. इच्छित कृषि यंत्र का चयन करें.
4. डीडी की स्कैन्ड कॉपी सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. आवेदन सबमिट करें।
किसान भाई अधिक जानकारी के लिए अपने जिला कृषि कार्यालय या कृषि विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


