सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

फसल बीमा से ड्रिप योजना तक, अजमेर कलेक्टर ने कृषि योजनाओं की समीक्षा की  

20 जनवरी 2026, अजमेर: फसल बीमा से ड्रिप योजना तक, अजमेर कलेक्टर ने कृषि योजनाओं की समीक्षा की – अजमेर जिले में कृषि एवं किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कृषि समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिला ऑयल सीड मिशन, जिला स्तरीय कृषि समिति, निगरानी एवं शिकायत निराकरण समिति तथा जिला एग्जीक्यूटिव कमिटी की प्रगति की समीक्षा की गई।

योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा

बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार संजय तनेजा ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में अर्जित योजनावार भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लंबित फसल बीमा क्लेम पर सख्ती

जिला कलक्टर ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधि को खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक के अवितरित फसल बीमा क्लेम की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत करने तथा शेष बकाया राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा पॉलिसी सृजन में की गई त्रुटियों से जुड़े शेष प्रकरणों में किसानों को बीमा क्लेम दिलवाने के लिए लीड बैंक अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को भी लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने को कहा गया।

फसल कटाई प्रयोगों में तेजी लाने के निर्देश

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को खरीफ 2025 के फसल कटाई प्रयोगों को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश प्रदान किए गए, ताकि बीमा क्लेम प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

Advertisement
Advertisement

ड्रिप, फव्वारा व उद्यानिकी योजनाओं पर जोर

उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने ड्रिप, मिनी फव्वारा, फव्वारा, प्लास्टिक मल्च सहित अन्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करते हुए शत-प्रतिशत प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए।
उपनिदेशक उद्यान डॉ. के. पी. सिंह ने वर्ष 2025-26 में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रगति की जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

दो माह में रैंक सुधार का लक्ष्य

जिला कलक्टर ने ड्रिप एवं फव्वारा योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र निस्तारण कर आगामी दो माह में राज्य स्तर पर जिले की रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही फार्म पोंड एवं तारबंदी कार्यों में फसल कटाई पूर्ण होते ही निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए।

प्राकृतिक खेती व आत्मा योजना की समीक्षा

प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित कर किसानों को प्रायोगिक प्रशिक्षण देने तथा कृषि सखियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए।
आत्मा परियोजना के तहत परियोजना निदेशक सुश्री उषा चितारा द्वारा प्रस्तुत प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने लक्ष्यों की पूर्ण उपलब्धि सुनिश्चित करने को कहा।

तिलहन मिशन और बजट घोषणाओं पर फोकस

बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय तिलहन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, किसानों की क्षमता वृद्धि एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पॉलीहाऊस, शेडनेट एवं ग्रीन हाउस से संबंधित लंबित स्वीकृति प्रकरण शीघ्र जारी कर किसानों को लाभ देने पर भी जोर दिया गया।

पोर्टल अपडेट और किसानों को जागरूक करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने राज किसान साथी पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति समय पर दर्ज करने, फल बगीचा स्थापना, पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर संयंत्र स्थापना एवं किसानों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही उर्वरकों की स्थिति, उन्नत कृषि उपकरणों की उपलब्धता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी दो माह के लिए साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा।

ये रहे उपस्थित अधिकारी

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शिवदान सिंह, सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक फूल सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह, जलग्रहण विभाग से श्री शलभ टंडन, सहायक निदेशक अनुप्रिया यादव, सहायक निदेशक रविंद्र सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement