राज्य कृषि समाचार (State News)

मेढ़ बंधान- भू-जल संवर्धन हेतु उपयोगी संरचना

  • डॉ. सुधीर सिंह धाकड़ डॉ. गायत्री वर्मा एवं
    डॉ. मुकेश सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर

29 अप्रैल 2021, भोपाल । मेढ़ बंधान- भू-जल संवर्धन हेतु उपयोगी संरचना – कृषि योग्य भूमि में ढाल के विपरीत दिशा में, मिट्टी का बंधान बनाने से दो फायदे होते हैं एक तो यह कि वर्षा के पानी से बहने वाली खेत की मिट्टी खेत में रूक जाती है और मेढ़ बंधान की पाल पर भी पानी रुकता है जिससे भूमिगत जल स्तर में तो वृद्धि होती है साथ में खेत में नमी बनी रहती है।

इसमें एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि खेत का ढाल अधिक है तो ये मिट्टी के बंधान पास-पास बनाना पड़ेगें ताकि भूमि का ढाल का प्रतिशत कम हो सके क्योंकि ढाल जितना कम होगा वर्षा के पानी के बहाव के वेग की तीव्रता उतनी ही कम होगी जिससे खेतों में मिट्टी के कटाव नहीं होगा।

Advertisement
Advertisement

कुल मिलकार उद्देश्य यह है कि खेतों में ढाल के विपरीत दिशा में बइिंग बनाना इसलिए आवश्यक है ताकि वर्षा के पानी को खेत के सबसे ऊंचे हिस्से से सबसे निचले हिस्से तक पहुंचने में अधिक से अधिक समय लगे एवं वर्षा जल को जमीन से अंदर जाने हेतु अधिक से अधिक समय मिल सके।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement