राज्य कृषि समाचार (State News)

ऊमर नदी में बनाया 108 बोरी बंधान

17 मई 2025, नरसिंहपुर: ऊमर नदी में बनाया 108 बोरी बंधान – राज्य शासन के निर्देशानुसार 30 जून तक लगातार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जल संरक्षण व संवर्धन के लिए पुरानी जल संरचनाओं की साफ- सफाई व जीर्णोद्धार, वर्षा जल के संग्रह व भू- जल में वृद्धि के लिए नवीन जल संरचनाओं का निर्माण, नदी- नालों के बहते जल को रोककर जल का सदुपयोग करने आदि के कार्य किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में मप्र जनअभियान परिषद नरसिंहपुर के तत्वावधान में नवांकुर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बम्होरी व परिषद की संस्थाओं और नागरिकों की सहभागिता से मलापिपरिया के ऊमर नदी में 108 बोरियों का बंधान किया गया। बोरी बंधान हो जाने से तीन फुट पानी का ठहराव हो गया है। पानी के ठहराव हो जाने से आसपास के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। इसके अलावा नागरिकों और पशु- पक्षियों को सुगमता के साथ पानी उपलब्ध होगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements