Government Schemes (सरकारी योजनाएं)State News (राज्य कृषि समाचार)

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में सितंबर तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न – मुख्यमंत्री श्री चौहान

Share

8 अप्रैल 2022, भोपाल । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में सितंबर तक मिलेगा निःशुल्क खाद्यान्न – मुख्यमंत्री श्री चौहान – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में हितग्राहियों को अप्रैल से सितंबर 2022 तक निःशुल्क पाँच किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में एक रूपये प्रति किलो की दर से खाद्यान्न दिया जायेगा। इससे प्रदेश के पाँच करोड़ हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार को कटनी जिले के ग्राम पंचायत सलैया फाटक में अन्न उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कर संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज हितग्राहियों के लिये अन्न उत्सव का दिन है। किसी भी हितग्राही को खाद्यान्न की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार ने खाद्यान्न वितरण कर सभी हितग्राहियों को चिंतामुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में खुशहाली आए, यही हमारा मूल उद्देश्य है।  इस मौके पर वित्त मंत्री एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद श्री वी.डी. शर्मा, विजराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *