पात्र किसानों को मिले योजना का लाभ, इसलिए शुरू किया गया ये खास अभियान
27 मई 2025, भोपाल: पात्र किसानों को मिले योजना का लाभ, इसलिए शुरू किया गया ये खास अभियान – केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय मदद दी जाती है लेकिन कई बार पात्र किसान भी इस योजना का लाभ लेने से चूक जाते है. अब सरकार यह चाहती है कि सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो इसलिए सरकार ने एक खास अभियान को शुरू किया है ताकि योजना का लाभ हर किसान को प्राप्त हो सके.
सरकार ने 20वीं किस्त से पहले पात्र किसानों की पहचान के लिए ‘पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव’ की शुरुआत की है. यह अभियान 31 मई 2025 तक चलेगा. इसका उद्देश्य है कि कोई भी पात्र किसान योजना के फायदे से वंचित न रह जाए. इसके लिए हर पात्र लाभार्थी को पीएम किसान से जोड़ा जाएगा.
31 मई 2025 तक सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान फायदे से वंचित न रहे. आज ही eKYC कराएं, आधार से बैंक खाता लिंक करें और भूमि रिकॉर्ड सत्यापित करवाएं. निकटतम जन सेवा केंद्र जाएं और योजना का लाभ पाएं.
पीएम किसान योजना का फायदा उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि दर्ज है. हालांकि, कुछ श्रेणियों के किसान इस योजना से बाहर रखे गए हैं, जैसे संस्थागत भूमि मालिक, सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्सपेयर्स.
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक योजना, जो फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य पूरे भारत के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देना है. इस योजना का संचालन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से किया जाता है, जो किसानों को समय पर आर्थिक सहायता देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: