राज्य कृषि समाचार (State News)

उद्यानिकी योजनाओं का लक्ष्य शीघ्र तय करें : श्री कुशवाह

उद्यानिकी राज्य मंत्री ने की विभागीय समीक्षा

10 अप्रैल 2023, भोपाल उद्यानिकी योजनाओं का लक्ष्य शीघ्र तय करें : श्री कुशवाह – उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष के शुरूआत में ही योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित कर लिये जायें, जिससे योजनाओं का लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन शुरू किया जा सके। शासन की मंशानुरूप अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के साथ पात्र लोगों को लाभान्वित करें। श्री कुशवाह निवास कार्यालय पर विभागीय समीक्षा कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन, राष्ट्रीय औषधि पौध मिशन, कृषक प्रशिक्षण-सह-भ्रमण कार्यक्रम, फल पौध-रोपण योजना, फसल बीमा योजना, शीत श्रंखला अधो-संरचना विकास, संरक्षित खेती प्रोत्साहन योजना, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना सहित सभी योजनाओं की लक्ष्य निर्धारण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजनाओं में प्राप्त बजट के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करें। जिला और विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को दिये गये लक्ष्य से अवगत करायें और उन्हें निर्देशित करें कि लक्ष्य प्राप्ति के लिये अभी से सक्रिय हों। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि जिला और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी जरूरी निर्देश भी जारी किये जायें। संचालक उद्यानिकी श्रीमती निधि निवेदिता और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

महत्वपूर्ण खबर:जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *