श्योपुर के 5 किसानों को मिले सुपर सीडर, भारी सब्सिडी मिलने से बढ़ा उत्साह
18 सितम्बर 2025, भोपाल: श्योपुर के 5 किसानों को मिले सुपर सीडर, भारी सब्सिडी मिलने से बढ़ा उत्साह – मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के नेतृत्व में जिले में पराली प्रबंधन को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गांवों में किसान सभाएं आयोजित कर, किसानों को पराली प्रबंधन के लिए उपयोगी कृषि यंत्रों को अनुदान पर खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में अब किसान “सुपर सीडर” खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।
आज बड़ौदा रोड स्थित कृषि यंत्र फर्म पर कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा 5 किसानों को शासन की अनुदान योजना के तहत सुपर सीडर प्रदान किए गए। यह वितरण सहायक कृषि यंत्री कार्यालय, श्योपुर के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर एडीईओ अरुण शाक्य, सहायक कृषि यंत्री विवेक कुमार सहित किसान मौजूद थे।
सरकारी अनुदान से मिली राहत
जिन किसानों को आज सुपर सीडर प्रदान किए गए, उनमें अमृत ढिल्लन (कलारना), जगदीश बैरवा (कौशलपुर), राजपाल (लाड़पुरा), नवनीत कौर (तलावड़ा) और संजू बाई (सलमान्या) शामिल हैं। इन किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव में जाकर पराली जलाने के दुष्परिणाम समझाए गए और जब उन्हें पता चला कि सरकार इसके लिए अनुदान भी दे रही है, तो उन्होंने ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन किया।
इन सभी किसानों को सुपर सीडर पर 1 लाख 20 हजार रुपये का अनुदान मिला है। किसानों ने बताया कि उन्होंने मात्र 1 लाख 35 हजार रुपये खर्च कर सुपर सीडर खरीदा, और उन्हें यह सुविधा श्योपुर के अधिकृत डीलर के माध्यम से मिल गई। साथ ही, पोर्टल से वे अपनी पसंद की किसी भी एजेंसी से यंत्र खरीद सकते हैं।
पराली प्रबंधन में मिलेगा लाभ
किसानों द्वारा खरीदे गए सुपर सीडर में 13 लाइनें हैं, जिससे सीधे गेहूं की बुआई की जा सकेगी। किसानों ने बताया कि पहले पराली जलाने से न केवल भूमि की उर्वरता कम होती थी, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी रहता था। इसके अलावा, जब तक खेत से पराली नहीं हटती थी, तब तक गेहूं की बुआई भी नहीं हो पाती थी।
अब सुपर सीडर मिलने से न केवल पराली का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा, बल्कि समय पर बुआई होने से गेहूं का उत्पादन भी बढ़ेगा। किसानों ने जिला प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस योजना को ज़मीन पर सफलतापूर्वक उतारा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture