बिहार में खाद की कीमत फिक्स: अब तय दर पर ही बिकेगी खाद, शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
15 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार में खाद की कीमत फिक्स: अब तय दर पर ही बिकेगी खाद, शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी – अब बिहार में किसानों को खाद की खरीद में परेशान नहीं होना पड़ेगा। राज्य सरकार ने खरीफ सीजन में किसानों के साथ हो रहे फर्जीवाड़े और ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। इसी को देखते हुए कृषि विभाग ने खाद की कीमतें तय कर दी हैं और दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे तय दर से ज्यादा पैसा न लें।
सरकार ने साफ कहा है कि अगर कोई दुकानदार तय रेट से ज्यादा कीमत वसूलता है तो किसान इसकी शिकायत सीधे कर सकते हैं। इससे अब खाद की काला बाज़ारी पर रोक लगेगी और किसानों को राहत मिलेगी।
तय हुई खाद की कीमतें
कृषि विभाग ने जो रेट तय किए हैं, उनके अनुसार –
1. नीम लेपित यूरिया (45 किलो का बोरा): ₹266.50
2. डीएपी (50 किलो का बोरा): ₹1350
इन दामों से अधिक कीमत वसूलना गैरकानूनी है। दुकानदार अगर ज्यादा पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है।
कहां करें शिकायत
किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग ने हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं।
– कॉल के लिए हेल्पलाइन नंबर: 0612-2233555
– व्हाट्सएप नंबर: 7766085888
-शिकायत दर्ज करने का समय है सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक। किसान इन नंबरों पर कॉल या मैसेज करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
किसानों को मिलेगी राहत
इस फैसले से किसानों को फर्जीवाड़े से राहत मिलेगी। उन्हें खाद खरीदने में ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। सरकार का यह कदम न सिर्फ किसानों की जेब बचाएगा, बल्कि दुकानदारों पर भी नियंत्रण रखेगा। ज्यादा कीमत वसूलने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए किसान जागरूक रहें, खाद हमेशा तय दाम पर ही खरीदें और अगर कोई ज्यादा पैसे मांगे तो बिना झिझक शिकायत करें। सरकार आपके साथ है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: