किसानों को मिलेगी सोलर सिंचाई की सौगात, कुसुम-‘ब’ योजना के तहत सिर्फ 10% अंशदान में मिलेगा सोलर पंप
20 जनवरी 2026, भोपाल: किसानों को मिलेगी सोलर सिंचाई की सौगात, कुसुम-‘ब’ योजना के तहत सिर्फ 10% अंशदान में मिलेगा सोलर पंप – मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य कुसुम-‘ब’ योजना के तहत चयनित जिले के 101 सोलर पम्प के आवेदक कृषकों के लिये 20, 21 एवं 22 जनवरी को क्रमशः थांदला, झाबुआ और पेटलावद में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कुसुम ‘ब’ योजना के लिये सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को नोडल बैंक बनाया गया है। शिविर के दौरान सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के कर्मचारियों द्वारा चयनित कृषकों के खाता खोल कर बैंक द्वारा कस्टमर इन्फर्मेशन फाईल (सीआईएफ) बनाई जायेगी। साथ ही शिविर के दौरान सोलर पम्प के वेंडर्स द्वारा कुसुम-‘ब’ के राज्य पोर्टल से अल्टरनेटीव इंवेसमेन्ट फंड का आवेदन ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
ऊर्जा विकास निगम लि. के मयंक शर्मा ने बताया कि कुसुम-‘ब’ योजना के तहत कृषकों की भूमि पर सोलर पम्प की स्थापना के लिये 1 एच.पी से 7.5 एच.पी. तक के सोलर पम्पों पर 30 प्रतिशत केन्द्र सरकार की सब्सीडी प्राप्त है और 60 प्रतिशत हिस्सा सम्बन्धित किसान द्वारा ऋण के रूप में लिया जाएगा। नियमानुसार ऋण की राशि का ब्याज सहित भुगतान राज्य सरकार द्वारा कृषक के ऋण खाते में सीधे किया जाएगा। कृशक अंश केवल 10 प्रतिशत देय होगा।
शिविर के सफल संचालन हेतु कृषि विभाग के उप संचालक नगीन सिंह रावत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा चयनित किसानों को शिविर स्थल तक पहुँचाने के लिये किसानों से सम्पर्क किया जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


