किसानों को खाद की किल्लत से मिलेगी राहत: मध्यप्रदेश के इस जिले में 3 दिन में पहुंचेगी ढाई रैक खाद
05 सितम्बर 2025, भोपाल: किसानों को खाद की किल्लत से मिलेगी राहत: मध्यप्रदेश के इस जिले में 3 दिन में पहुंचेगी ढाई रैक खाद – उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में रीवा जिले की खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में सिंचाई के साधनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे खाद की मांग भी तेजी से बढ़ी है। कई किसान अब साल में तीन फसलें ले रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सके।
शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण की व्यवस्था में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। टोकन वितरण प्रणाली को सुचारु रूप से चलाया जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जाएं।
तीन दिनों में पहुंचेगी यूरिया की ढाई रैक
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आने वाले तीन दिनों के भीतर रीवा जिले में दो फुल रैक और एक हाफ रैक यूरिया पहुंचेगी। नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड (NFL) की 1900 मीट्रिक टन यूरिया की रैक रात तक जिले में आने की संभावना है। वहीं, इफको की फूलपुर प्लांट से 2700 मीट्रिक टन की रैक रवाना हो चुकी है, जो कल शाम तक पहुंच जाएगी। चंबल फ़र्टिलाइज़र की आधी रैक कल लोड की जाएगी और 6 सितंबर की शाम तक रीवा पहुंचने की उम्मीद है।
पिछले साल से अधिक रही यूरिया की उपलब्धता
मार्कफेड के एमडी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल 1 अप्रैल से 1 सितंबर 2024 तक जिले में 23 हजार मीट्रिक टन यूरिया बिका था। इस साल अब तक 26 हजार 860 मीट्रिक टन यूरिया जिले में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें से 23 हजार 360 मीट्रिक टन बेचा जा चुका है। अभी भी 1500 मीट्रिक टन स्टॉक में मौजूद है। इसके अलावा 1300 मीट्रिक टन की आधी रैक 31 अगस्त की रात जिले में पहुंच चुकी है।
डीएपी और एनपीके की भी पर्याप्त व्यवस्था
इस बार डीएपी और एनपीके खाद की भी पहले से योजना बनाकर पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। पिछले साल 30 सितंबर तक 18 हजार 674 मीट्रिक टन डीएपी और एनपीके बेचा गया था, जबकि इस साल 23 हजार मीट्रिक टन उपलब्ध कराया गया है। इसमें से अब तक 16 हजार 544 मीट्रिक टन का विक्रय हो चुका है और 6 हजार 463 मीट्रिक टन स्टॉक में है। बैठक में कृषि विभाग के संचालक अजय गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


