राज्य कृषि समाचार (State News)

एमएसपी पर नमी वाला धान बेच सकेंगे किसान

24 सितम्बर 2021, पटना ।  एमएसपी पर नमी वाला धान बेच सकेंगे किसान – धान की सरकारी खरीद के लिए जो मानक तय किए गए हैं, उनके मुताबिक 17 प्रतिशत  से अधिक नमी होने पर एमएसपी पर धान की खरीद नहीं होती है। ऐसे में छोटे एवं मध्यमवर्गीय किसान , जिनके लिए पैसों की जरूरत होने के चलते खरीद का सीजन शुरू होते ही धान बेचना मजबूरी होती है। सरकारी खरीद में नमी के नियम के चलते जहाँ किसान गांव में ही औने-पौने दाम पर बिचौलिए के हाथों धान बेच देते हैं, वहीँ सरकार को भी धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने में कठिनाई  आती है।

बिहार सरकार ने किसानों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए अच्छी पहल की है। राज्य सरकार प्रदेश की सौ चावल मिलों में धान सुखाने के लिए ड्रायर लगाने जा रही है। प्रत्येक ड्रायर पर 18 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। विभाग का दावा है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक प्रदेश की 60 प्रतिशत चावल मिलों में ड्रायर लग जाएंगे। साथ ही राज्य में अब कोई नई चावल मिल बिना ड्रायर लगाए नहीं खोली जा सकेगी। सरकार ने चावल मिलों को ड्रायर लगाने के लिए राशि भी उपलब्ध करा दी है । राज्य में 1 नवम्बर से धान की एमएसपी पर खरीद शुरू होगी ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement