राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान संतुलित मात्रा में ही उर्वरक का उपयोग करें

19 अगस्त 2022, अलीराजपुर: किसान संतुलित मात्रा में ही उर्वरक का उपयोग करें – अलीराजपुर जिले के कृषकों को कृषि विषेषज्ञों ने संतुलित मात्रा में ही उर्वरक के उपयोग हेतु सलाह दी है। यूरिया के उपयोग, उसकी निर्धारित मात्रा और नैनो यूरिया के प्रयोग और उसके लाभों के बारे में भी बताया गया।

मोटे दाने वाला यूरिया फसलों के लिए ज़्यादा फायदेमंद – उप संचालक कृषि श्री सज्जनसिंह चौहान ने बताया कि यूरिया का उपयोग का मुख्य रूप से छिड़काव के रूप में  केवल अनाज वाली फसलों में  ही करते हैं , जो कि केवल फसल बढ़वार  के लिए होता है। बारीक दाने वाले यूरिया उर्वरक के बजाय मोटे दाने वाला नीम कोटेड यूरिया प्रयोग करने सेे फसलों  को ज्यादा फायदा होता है। मोटे दाने वाला यूरिया प्रयोग करने से यह फसल को ज्यादा समय तक उपलब्ध रहता है। यूरिया में  पाये जाने वाला तत्व नाइट्रोजन का नुकसान (हवा में  मिलने से, पानी के साथ बहने से, मिट्टी की निचली परतों में जाने से ) मोटे दाने वाले यूरिया में  कम होता है, जिससे बारीक दाने वाले यूरिया की  बजाय मोटे दाने वाले यूरिया का फायदा फसलों को अधिक समय तक मिलता है। कृषक भाई यूरिया खाद की जगह नैनो यूरिया का प्रयोग करे। 2.4 मि.ली. प्रति लीटर पानी के साथ फसल पर दो बार छिड़काव कर सकते हैं । नैनो यूरिया की लगभग 500 मि.ली. की यूरिया उर्वरक की एक बैग के बराबर पोषक तत्व के मान से लाभ मिलता है। इसका फायदा फसलों को तत्काल मिलता है,चूँकि इसका प्रयोग छिड़काव के रूप में  करते हैं , अतः पोषक तत्व का नुकसान नहीं  होता है। यूरिया खाद सस्ता होने से किसान को अधिक लाभ भी होता है।

उर्वरकों का उपयोग वैज्ञानिकों  की अनुशंसा अनुसार करें – श्री चौहान ने किसानों से कहा है कि वैज्ञानिकों  की अनुशंसा अनुसार ही रासायनिक उर्वरकों  का फसलों में उपयोग करें । धान (सिंचित) जल्दी पकने वाली में  100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 60 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 40 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटाश , सोयाबीन में 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 80 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटाश , मक्का मे 100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 50 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 25 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटाश , मूंगफली में  20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 80 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटाश , मूंग एवं  उडद  में  20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 50 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस, अरहर (तुअर) मे 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 60 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फस्फोरस, कपास में  100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 50 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 25 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटाश , ज्वार में  40 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर का उपयोग करें।

महत्वपूर्ण खबर: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *