राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास जिले के किसानों का कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न

27 जुलाई 2023, देवास: देवास जिले के किसानों का कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न – उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला-देवास द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH)योजना के घटक ‘कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण ‘ अंतर्गत वर्ष 2023-24 में राज्य के अंदर विभिन्न उन्नत प्रक्षेत्रों, अवंतिका मेगा फूड पार्क देवास तथा कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन, रतलाम एवं मंदसौर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उपसंचालक उद्यानिकी श्री पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि ‘कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण ‘नवाचार के अंतर्गत देवास जिले के किसानों को उन्नत उद्यानिकी तकनीकि की जानकारी देने के लिए जिला देवास, उज्जैन, रतलाम एवं मंदसौर के विभिन्न प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों और खाद्य इकाईयों का भ्रमण कराया गया। रतलाम जिले में स्थित प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण कराया गया। इसी क्रम में जिले के 25 किसानों के दल को उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर किसानों को उद्यानिकी से जुड़ी उपज और तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement

श्री शर्मा ने बताया कि कार्यशाला आयोजित कर उन्नत उद्यानिकी तकनीकों का प्रशिक्षण देकर किसानों को उन्नत उद्यानिकी तकनीकी अपनाकर व बेहतर पैदावार से लाभ प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। भ्रमण और प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटे उद्यानिकी किसानों में अब उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षित किसान दल द्वारा उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की इस अभिनव पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement