चने का भुगतान होने पर किसानों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया
16 जुलाई 2024, खरगोन: चने का भुगतान होने पर किसानों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया – व्यापारी द्वारा चने का भुगतान न करने से खरगोन जिले के प्रभावित किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उनके प्रति दिखाई गई तत्परता एवं संवेदनशीलता के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। किसानों ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किसानों के हित में यह एक अच्छा निर्णय लिया गया है, जिससे किसान ठगी से बच सके हैं। उनके खाते में चने की राशि आने से अब उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से मुलाकात की और जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से की गई मदद के लिए धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि खरगोन जिले की सनावद मण्डी का व्यापारी अनिल मालाकार लगभग 200 किसानों से 04 करोड़ 30 लाख रुपये का चना खरीदकर फरार हो गया था और उसके द्वारा किसानों का भुगतान नहीं किया गया था। किसान अपनी राशि के लिए परेशान हो रहे थे और उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला द्वारा किसानों का भुगतान करवाने के लिए तत्परता से प्रयास किये गए और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संज्ञान में इस बात को लाया गया। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसानों के हित में निर्णय लेकर मंडी बोर्ड से किसानों को चने की राशि का भुगतान करने के आदेश दिए हैं। इसके फलस्वरूप 15 जुलाई से किसानों के खाते में चने की राशि जमा होने लगी है।
किसानों से ठगी करने वाले व्यापारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उसकी चल-अचल संपत्ति की नीलामी कर किसानों की राशि वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। नीलामी से प्राप्त राशि मंडी बोर्ड को प्रदान की जाएगी। इस मामले में मंडी के दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: