State News (राज्य कृषि समाचार)

तीन से चार इंच बारिश होने पर ही बोनी करें किसान

Share

15 जून 2021, इंदौरतीन से चार इंच बारिश होने पर ही बोनी करें किसान – इंदौर जिले में खरीफ मौसम में बुवाई के लिये व्यापक तैयारियां की गई है। किसानों द्वारा खेतों को बोनी के लिये तैयार कर लिया गया है। कृषि विभाग ने भी किसानों को उनकी मांग अनुसार समय पर खाद, बीज सहित अन्य कृषि आदान उपलब्ध कराने की पुख्ता व्यवस्था की है। किसानों को खाद और बीज का वितरण किया जा  रहा है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे तीन से चार इंच बारिश होने पर ही खरीफ फसलों की बोनी करें।

उप संचालक कृषि श्री शिव सिंह राजपूत ने बताया कि खरीफ फसलों की बुआई हेतु किसानों को सलाह दी गयी है कि जिले में तीन या चार इंच वर्षा होने के उपरांत ही फसलों की बुआई की जाये। बोनी हेतु कृषक स्वयं का भी बीज उपयोग में ले सकते है। इस हेतु घर में उपलब्ध सोयाबीन को स्पायरल सीड ग्रेडर से ग्रेडिंग कर अच्छे बीज का चयन कर ले। इसके पश्चात् अंकुरण परीक्षण करके देख लेवें कि न्यूनतम 70 प्रतिशत से अधिक है या नहीं। अंकुरण 70 प्रतिशत से अधिक हो तो यह बीज उत्तम होगा। 75 किलो प्रति हैक्टर की दर से बोनी की जाये ।

अंकुरण प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम है तो बीज की मात्रा बढाकर बोनी की जा सकती है। बोनी के पूर्व सोयाबीन बीज को थायरम 2 ग्राम एवं कार्बेन्डाजिम एक ग्राम प्रति किलो ग्राम की दर से बीज उपचारित कर बोयें। उपचारित बीज को छाया में सुखाने के पश्चात् कल्चर तथा पी.एस.बी. कल्चर दोनो 5 ग्राम प्रति किलो ग्राम प्रति की दर से अच्छी तरह मिलाकर तुरन्त बोनी करना चाहिए।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *