किसान अपनी फसल क्षति होने के 72 घंटे में सूचना देवें
24 सितम्बर 2025, इंदौर: किसान अपनी फसल क्षति होने के 72 घंटे में सूचना देवें – इंदौर जिले में जिन कृषकों की फसल जल भराव या अतिवृष्टि से क्षति हुई है, वे कृषक अपनी फसल क्षति की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 14447 या प्रधानमंत्री फसल बीमा व्हाट्सएप चैट बोट नंबर 7065514447 पर दे सकते हैं और फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास इंदौर के उप संचालक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का एप्लीकेशन क्रॉप इंश्योरेंस एप जो प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फॉर्मल लॉगिन करके अपनी सूचनाएं दर्ज कर सकते हैं। कृषक अपनी फसल क्षति की सूचना 72 घंटे के अंदर दर्ज कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture