सोयाबीन बेचने में कृषकों को कोई असुविधा न हो- कलेक्टर श्रीमती माथुर
15 अक्टूबर 2025, आलीराजपुर: सोयाबीन बेचने में कृषकों को कोई असुविधा न हो- कलेक्टर श्रीमती माथुर – भावांतर योजना के तहत सोयाबीन उत्पादों को मंडी प्रांगण में सोयाबीन विक्रय करने के दौरान कृषकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया ।
इस मौके पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों के लिए मंडी प्रमुख प्रवेश द्वार पर ही हेल्प डेस्क का निर्माण करें , पेयजल की व्यवस्था , छाव , साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान दिया जाए । इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के वाहन के प्रवेश एवं पार्किंग निषेध करें । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री तपिश पांडे सहित मंडी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture