राज्य कृषि समाचार (State News)

टेल क्षेत्र तक किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले: संभागायुक्त श्री तिवारी

14 जनवरी 2025, बैतूल: टेल क्षेत्र तक किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले: संभागायुक्त श्री तिवारी – संभागायुक्त नर्मदापुरम श्री के.जी. तिवारी ने  गत दिनों  बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ बैतूल जिले के ब्लॉक शाहपुर में जल संसाधन विभाग की नहरों के टेल क्षेत्र का भ्रमण कर यहां फसलों की स्थिति एवं सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यहां किसानों से आत्मीय चर्चा कर फसलों की स्थिति और सिंचाई व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

सबसे पहले संभागायुक्त श्री तिवारी शाहपुर के ग्राम सालीमेटा पहुंचे।उन्होंने यहां ग्राम के स्कूली बच्चों से आत्मीय चर्चा की। इसके बाद संभागायुक्त श्री तिवारी ग्राम में ही जल संसाधन विभाग की नहर के टेल क्षेत्र पर पहुंचे और यहां किसानों से संवाद किया। उन्होंने यहां पर किसान शिवपाल सरियम, रामविलास परते, अखिलेश सरियाम से फसलों की स्थिति, सिंचाई व्यवस्था और इस बार अनुमानित उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि फसल की स्थिति अच्छी है। उन्होंने बिजली की लागत दर के संबंध में भी जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मौके पर टेल एरिया तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचना पाया गया।संभागायुक्त ने किसानों से चर्चा कर छोटे किसानों द्वारा वर्ष में एक ही फसल लिए जाने पर ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यानिकी फसलों की संभावनाएं तलाशने तथा किसानों को उद्यानिकी फसल के लिए प्रेरित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

इसके बाद संभागायुक्त श्री तिवारी ग्राम पावरझंडा पहुंचे और यहां टेल क्षेत्र के किसान हरेसिंह और रामसिंह से चर्चा की। मौके पर टेल क्षेत्र तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना पाया गया।ग्राम निशाना पहुंचकर यहां टेल क्षेत्र में सिंचाई की स्थिति का निरीक्षण किया और किसान श्री संतराम वटके , श्री के शिवनारायण और भूरा सिंह से चर्चा की।संभागायुक्त श्री तिवारी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि टेल क्षेत्र तक किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिले इसका विशेष ध्यान रखें। सिंचाई संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उनका तत्परता के साथ निराकरण किया जाए।  नहरों  की मरम्मत, साफ सफाई के संबंध में भी सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र कार्यवाही की जाए।

 निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नर्मदापुरम श्री जी जायसवाल, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री वामनकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements