कृषक प्राकृतिक खेती अपनाएं: श्री उइके
13 जून 2025, बैतूल: कृषक प्राकृतिक खेती अपनाएं: श्री उइके – कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार 29 मई से 12 जून 2025 तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री डी.डी. उइके, केन्द्रीय-राज्य मंत्री (जनजातीय मामले) भारत सरकार के साथ विशिष्ट अतिथि श्री मोहन नागर, उपाध्यक्ष म.प्र. जनअभियान परिषद् एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री उइके ने अपने उद्बोधन में कृषकों से प्राकृतिक खेती को अपनाकर रसायनों का न्यूनतम प्रयोग करने का आग्रह किया तथा कृषि आदानों पर बाजार की निर्भरता में कमी लाने की समझाइश कृषकों तक पहुंचाने की बात कहीं। कार्यक्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुधाकर पंवार, नगर परिषद् अध्यक्षा श्रीमती दुर्गावती वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील पवार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा उपस्थित थे। उप संचालक कृषि बैतूल श्री आनंद बड़ोनिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा शासन की विभिन्न योजनाओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के मध्य ले जाने की बात कही।
कृषि विज्ञान केन्द्र, बैतूल के केन्द्र प्रमुख डॉ. व्ही.के. वर्मा के नेतृत्व में उक्त संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों के पांच दलों द्वारा जिले के समस्त 10 विकासखंड के गांवों में 225 सघन प्रषिक्षण कार्यक्रम अगले 15 दिनों में आयोजित किए जावेंगे जिसमें आगामी खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन संबंधी तकनीकी सलाह कृषकों तक फसलों की बुवाई पूर्व पहुंचायी जावेगी ताकि लागत में कमी तथा संभावित होने वाली हानि से बचाव हो सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: