राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास जिले के किसान राई और सरसों फसल का पंजीयन कराएं

24 फरवरी 2023, देवास: देवास जिले के किसान राई और सरसों फसल का पंजीयन कराएं – ई-उपार्जन पोर्टल पर राई सरसों फसल के पंजीयन हेतु भी देवास जिले को शासन द्वारा शामिल किया गया है। अतः सभी किसान भाई गेहूं, चना फसल के साथ-साथ ई-उपार्जन पोर्टल पर राई-सरसों फसल का भी पंजीयन करवा सकते हैं।

उप संचालक कृषि ने बताया कि रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम योजना अन्तर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर राई सरसों फसल के पंजीयन हेतु देवास जिले को शासन द्वारा शामिल किया गया है। सभी किसान भाई गेहूं, चना फसल के साथ-साथ ई-उपार्जन पोर्टल पर राई-सरसों फसल का भी पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन का कार्य प्रारंभ है।

पंजीयन के लिए किसान भाई सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित (समीपस्थ) पंजीयन केंद्र, भूमि संबंधी दस्तावेज, आधार नंबर, फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं । किसान भाई एम. पी. ऑनलाइन किओस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर किओस्क पर, लोक सेवा केंद्र पर या निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी पंजीयन करवा सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (23 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements