Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

समय पर खाद-बीज की आपूर्ति से छत्तीसगढ़ के किसान उत्साहित, बेहतर पैदावार की उम्मीद

14 अगस्त 2025, भोपाल: समय पर खाद-बीज की आपूर्ति से छत्तीसगढ़ के किसान उत्साहित, बेहतर पैदावार की उम्मीद – खरीफ का मौसम शुरू होते ही किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देती हैं। खाद, बीज, पानी… सब कुछ समय पर मिले, तभी मेहनत रंग लाती है। लेकिन इस बार तस्वीर कुछ अलग है। सरकार ने अन्नदाताओं की परेशानियों को दूर करने के लिए खरीफ सीजन की शुरुआत से पहले ही सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उन्नत किस्म की खाद और बीज का भंडारण कर लिया था।

किसानों को बिना परेशानी के मिल रहे खाद और बीज

कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड की कोरकोमा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में सरकार की किसान हितैषी पहल का असर साफ दिख रहा है। कोरकोमा के किसान दुबराज सिंह राठिया जब समिति में खाद व बीज लेने पहुँचे, तो उन्हें बिना किसी परेशानी के डीएपी, यूरिया, एनपीके, सुपर फास्फेट जैसे उर्वरक मिल गए। वे बताते हैं कि पहले खाद के लिए समितियों में भटकना पड़ता था, लेकिन इस बार समय पर खाद और बीज मिल गया। इससे खेती की तैयारी आसान हो गई है। खेतों में बुआई का काम पूरा हो गया है और अब वे बेहतर पैदावार की उम्मीद कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

खाद की आपूर्ति से बढ़ी उम्मीदें

राठिया ने बताया कि उनकी लगभग 10 एकड़ जमीन है। वे समिति से लगातार खाद ले रहे हैं और खाद खरीदने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले भी समिति से यूरिया, सुपर फास्फेट और पोटाश लिया था। वहीं, ग्राम केराकछार के किसान बृजपाल राठिया ने भी खाद की समय पर उपलब्धता की तारीफ की। वे अपनी 12 एकड़ जमीन पर परिवार के साथ खेती करते हैं और पिछले साल लगभग 200 क्विंटल धान बेच चुके हैं। उन्होंने कहा कि समय पर खाद मिलने से उनकी फसल की नींव मजबूत हुई है और वे इस साल भी अच्छी पैदावार के लिए मेहनत कर रहे हैं।

कोरकोमा समिति के प्रबंधक प्यारे लाल साहू ने कहा कि शासन की दूरदर्शी नीतियों से समितियों में समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज की उपलब्धता संभव हुई है, जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिला है। समिति में आसपास के 22 गांवों के 1503 किसान पंजीकृत हैं। खरीफ सीजन के दौरान यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट, पोटाश, एनपीके (लिक्विड), नैनो डीएपी, नैनो यूरिया जैसे उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण कर किसानों को प्राथमिकता से वितरित किया गया है। समिति में अभी भी सभी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

Advertisement8
Advertisement

किसान केसीसी के जरिए खाद-बीज खरीद रहे हैं

प्रबंधक साहू ने बताया कि समिति में सुबह से ही खाद खरीदने के लिए किसानों का आना-जाना लगा रहता है। किसान केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से खाद और बीज खरीद रहे हैं, जिससे उन्हें सुविधा मिल रही है। समिति में किसानों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब तक 75 प्रतिशत से अधिक किसानों ने खाद का उठाव कर लिया है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement