राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों ने ओंकारेश्वर नहर से सिंचाई के लिए पानी माँगा

10 फरवरी 2023, मनावर: किसानों ने ओंकारेश्वर नहर से सिंचाई के लिए पानी माँगा – ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना -2 से क्षेत्र के किसान रबी फसल में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से त्रस्त हैं। इस मुद्दे पर गत मंगलवार को जन सुनवाई में करीब 150 किसान जिला मुख्यालय धार पहुंचे। कलेक्टर की गैरमौजूदगी में जिला पंचायत सीईओ श्री के एल मीणा को अपना शिकायती आवेदन देकर अपनी समस्या बताई। जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना। वहीं इसके पूर्व किसानों ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार शिखा सोनी को सौंप कर समस्या समाधान की मांग की गई।

किसानों ने ओंकारेश्वर नहर से सिंचाई के लिए पानी माँगा

किसान नेता श्री कमल चोयल ने कृषक जगत को बताया कि किसानों की समस्या को जन सुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा ने गंभीरता से सुना। जन सुनवाई शाम 7 बजे तक चली और सीईओ ने एनवीडीए अधिकारियों के साथ हुई बैठक में किसानों को ओंकारेश्वर नहर से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि एनवीडीए अधिकारी पुलिस बल के साथ नहर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करे और ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर परियोजना ग्रुप 2 को पूरा 8 क्यूसेक पानी दिया जाए। किसानों ने चर्चा के दौरान सीईओ को बताया कि किसानों को इस परियोजना से 2013 -14 से पानी मिलना था , लेकिन एनवीडीए विभाग की लापरवाही से हर साल किसान रबी में सिंचाई के लिए पानी के लिए परेशान होते हैं और पानी के अभाव में फसलें खराब होती रहती हैं। किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इस वर्ष भी पानी नहीं मिला तो आगामी विधान सभा और लोक सभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर सर्व श्री कमल चोयल ,अनिल सोलंकी ,राजू चोयल ,बद्री वास्केल,प्रकाश सिंघाड़े , दयाराम चोयल , कमल बुंदेला सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (08 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement