राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों की चिंता, निर्धारित खुदरा मूल्य पर ही मिलेगी खाद

27 जून 2025, भोपाल: किसानों की चिंता, निर्धारित खुदरा मूल्य पर ही मिलेगी खाद – उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के किसानों की चिंता एक बार फिर की है। ये चिंता यूरिया, डीएपी और एनपीके उर्वरकों के लिए है। सरकार ने यह कहा है कि किसानों को यूरिया आदि की बिक्री निर्धारित खुदरा मूल्य पर ही सुनिश्चित कराई जाएगी।

किसानों को उचित दामों पर डीएपी, यूरिया सहित अन्य खाद-उर्वरक समय पर मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की कार्यवाही भी की जा रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद-उर्वरक की बिक्री को लेकर निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को यूरिया, डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों की बिक्री निर्धारित खुदरा मूल्य पर ही सुनिश्चित कराई जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि किसी भी दशा में किसानों को ऊँची कीमत पर उर्वरक बेचने या अन्य उत्पादों की अनिवार्य टैगिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को खाद की खरीद पर रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। यदि कोई फुटकर विक्रेता नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।  कृषि मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे जनपदों में उर्वरकों की आपूर्ति एवं बिक्री पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उर्वरक वितरण में कालाबाजारी या अनियमितता की कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement