मोबाइल ऐप से किसान भाई कमा रहे मोटा मुनाफा
10 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: मोबाइल ऐप से किसान भाई कमा रहे मोटा मुनाफा – जी हां! देश के किसान भाई भी अब मोबाइल ऐप पर खेती किसानी से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और वह भी बिल्कुल सरल भाषा में। इतना ही नहीं बल्कि अधिकांश किसान भाई तो अब ऐप के माध्यम से ही मोटा मुनाफा भी कमाने लगे है। दरअसल जिन मोबाइल ऐप्स की बात यहां हो रही है उनमें खेती किसानी से संबंधित बहुत सी जानकारी होती है और उनका उपयोग किसान अपनी खेती में कर मोटा मुनाफा कमा सकते है।
देश में जिस तरह से मोबाइल का चलन बढ़ रहा है और अमुमन हर किसान के पास या किसान परिवार के पास भी मोबाइल होते ही है, लिहाजा किसानों को संबंधित जानकारी मुहैया कराने के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा दी गई है ताकि घर बैठे भी किसान खेती किसानी की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके।
इतना ही नहीं किसान जानकारी जुटाकर और इनका उपयोग अपनी खेती में कर मोटा मुनाफा भी कमा सकते है।
सरकार भी देश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में मोबाइल सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है. किसान भी तेजी से सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए खेती-किसानी की जानकारी जुटा रहे हैं और अपनी खेती में इनका इस्तेमाल कर मोटा मुनाफा भी कमा रहे हैं. मौजूदा समय में कई ऐसे मोबाइल ऐप मौजूद हैं जिनमें खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप किसान हैं और आपके पास स्मार्टफोन है तो आप एक नंबर पर फोन कर तुरंत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
किसान कॉल सेंटर एजेंट द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाता है
किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 के माध्यम से किसान कॉल सेंटर (KCC) पर कॉल कर सकते हैं. किसान कॉल सेंटर में किसान कॉल सेंटर एजेंट द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जाता है. यहां किसानों से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज की जाती है. फिर किसानों से पूछा जाता है कि वो किस माध्यम से खेती से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं. यानी वॉयस मैसेज के माध्यम से या फिर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से. यहां किसान अपनी सुविधा के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं.
जो भाषा आप जानते हैं उस भाषा को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं
जो भाषा आप जानते हैं उस भाषा को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं. पूरे भारत में हिंदी और अंग्रेजी विकल्प के अलावा रोमन लिपि में क्षेत्रीय भाषा राज्य विशेष के दिया गया है. क्षेत्रीय भाषा फ़ॉन्ट का समर्थन नहीं करने वाले हैंडसेट के लिए रोमन लिपि में लिखी गई क्षेत्रीय भाषा दी गई है किसान द्वारा फसल/गतिविधि के 8 विकल्प दिए जा सकते हैं ताकि उन्हें उन फसलों के लिए जरूरी मैसेज न मिलें जिनमें उनकी रुचि नहीं है. रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद, किसान को एक स्वागत मैसेज भी भेजा जाता है.
एसएमएस भेजकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
किसान 51969 या 7738299899 पर एसएमएस भेजकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मैसेज टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करने का फॉर्मेट है “किसान पंजीकरण , , , और ” (राज्य, जिले और ब्लॉक के नाम के केवल पहले 3 अक्षर जरूरी हैं). मैसेज टाइप करने के बाद इसे 51969 या 7738299899 पर भेजें. इस एसएमएस के लिए किसान से शुल्क लिया जाएगा. हालांकि, विशेषज्ञों और अधिकारियों से मिले एसएमएस के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. कृपया ध्यान दें कि टाइप करने में अल्पविराम (,) आवश्यक है.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: