राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं में बीमारी से किसान चिंतित

अतिवृष्टि से खराब हुई खरीफ फसल के बाद अब किसानों की रबी फसल में तेजी से बढ़ रही बीमारियों ने किसानों को चिंतित कर दिया है। क्षेत्र में रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं में एकाएक कीट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसमें गेहूं पीले पडऩे लग गए हैं। ग्राम पलदुना में किसान मित्र महेश नागर पल्दुना कारू लाल नागर ने बताया कि पहले खरीफ सीजन में सोयाबीन अधिक वर्षा से खराब हो गई थी, अब रबी सीजन में गेहूं बीमारी से चलने पर गेहूं पीले पढऩे लग गए हैं। गेहूं की बीमारी बचाने के लिए किसान परिवार क्षेत्र में दवाई का छिड़काव कर रहे हैं। बीमारी चलने से किसानों को गेहूं का उत्पादन प्रभावित होने का भय सता रहा है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement