कृषक -वैज्ञानिक परिचर्चा संपन्न
19 नवम्बर 2020, इंदौर। कृषक -वैज्ञानिक परिचर्चा संपन्न – आत्मा परियोजना अंतर्गत गत दिनों कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा आयोजित की गई , जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र ,इंदौर से आए वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं के समाधान बताए l इस परिचर्चा में इंदौर जिले के 60 किसान शामिल हुए। सर्वप्रथम परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती शर्ली थॉमस ने इस परिचर्चा के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान यहां अपनी खेती संबंधी समस्याओं का इन वैज्ञानिकों से तुरंत समाधान पा सकते हैं l डॉ. डी.के.मिश्रा वैज्ञानिक (उद्यानिकी ) ने उद्यानिकी फसलों आलू, प्याज और लहसुन आदि की उन्नत खेती की जानकारी देकर स्थानीय स्तर पर आलू बीज उत्पादन संबंधी जानकारी दी l श्री एस. आर दधीच वैज्ञानिक (पशुपालन ) ने पशुओं के होने वाले मुख्य रोग एवं उनके नियंत्रण के बारे में बताया और किसानों की समस्याओं का समाधान किया l डॉ. अरुण कुमार शुक्ला वैज्ञानिक (शस्य विज्ञान ) ने गेहूं की नई प्रजातियों की जानकारी देकर सम सामयिक चर्चा की l मत्स्य निरीक्षक सुश्री शिखा यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी l किसानों के उन्नत खेती से जुड़े कई सवालों का वैज्ञानिकों ने जवाब देकर त्वरित समाधान किया l इस आयोजन में कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र , इंदौर के सहायक संचालक श्री एम.के.शर्मा के अलावा आत्मा कार्यालय से सहायक तकनीकी प्रबंधक सुश्री मेघा अजमेरा और सुश्री अर्चना रॉय भी उपस्थित थीं l अंत में , आभार प्रदर्शन श्रीमती रश्मि जैन परियोजना उप संचालक (आत्मा ) इंदौर ने व्यक्त किया l
महत्वपूर्ण खबर : 68 हजार करोड़ का इंपोर्टेड तेल पी जाता है भारत