राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर जिले में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जारी

08 मार्च 2025, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जारी – बुरहानपुर जिले में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार फार्मर रजिस्ट्री का कार्य निरंतर रूप से जारी है। राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के बीच पहुँच कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। शेष किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाये जाने का लक्ष्य आगामी 20 मार्च, 2025 तक निर्धारित किया गया है।

इस कार्य  हेतु जिले में ग्राम पंचायतवार विशेष कैंप लगाए जा रहे है। कैम्प के सफल संचालन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य-दायित्व सौंपे गये है। कैंप की मॉनिटरिंग नोडल अधिकारियों के माध्यम से की जा रही है। यह कैम्प प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित है।

इन स्थानों पर आयोजित रहे शिविर – निर्धारित कार्यक्रमानुसार शुक्रवार को खकनार अंतर्गत ग्राम शेखपुरा, टेम्भी, कानापुर रैयत, मांजरोदकला, मांजरोदखुर्द, घनश्यामपुरा व चाकबारा में कैम्प आयोजित  किए । वहीं धुलकोट अंतर्गत ग्राम झिरपांजरिया, धौन्ड, चिखल्या, अम्बा व बोरीबुजुर्ग में शिविर लगाये गये। नेपानगर अंतर्गत हैदरपुर, हनुमतखेड़ा व महलगुराडा में शिविर का आयोजन किया गया। बुरहानपुर अंतर्गत बड़सिंगी, दहीहांडी, पिपलगांव रै., मोरखेड़ाकला, मोरखेड़ाखुर्द, भावसा व मैथा (खारी) में शिविर आयोजित कर फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 8 मार्च को सीतापुर, हसीनाबाद, जामपानी, रायतलाई, पांढरी, खड़की, इटारिया, पांचईमली, बड़ीखेड़ा, मझगांव, सिंधखेड़ा, अडगांव, गढ़ी, जम्बूपानी, मालवीर, नेर, बादखेड़ा इत्यादि ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements