State News (राज्य कृषि समाचार)

किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी ‘ अभियान में हुईं  विभिन्न गतिविधियाँ

Share

2 मई 2022, इंदौर । किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी ‘ अभियान में हुईं  विभिन्न गतिविधियाँ – संयुक्त निदेशक कृषि विभाग डॉ.ए.के.शिवहरे के आह्वान  तथा संचालक मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग श्री भरत सिंह के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में  25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ‘‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी‘‘ सप्ताह बडे़ उत्साह से मनाया गया। कृषि विभाग द्वारा किसान सभाओं के आयोजन कर किसानों की भागीदारी हासिल की गई। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके द्वारा 26 अप्रैल को विशाल कृषि मेले का आयोजन सांडस स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में कराया गया। 27 अप्रैल को मत्स्य पालन विभाग द्वारा सेवासदन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए, मछली पोषण सजावटी मात्स्यिकी पर महाविद्यालयीन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं मत्स्य विभाग द्वारा किसानों के क्रेडिट कार्ड सप्ताह में नदी आधारित सहित तैयार किये गये।

उपसंचालक उद्यान श्री आर.एन.एस.तोमर ने एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अनुमति से रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर पर केला चिप्स विक्रय केन्द्र खुलवाया गया। जिला बुरहानपुर केला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। अब इसका उत्पाद सहज रूप से रेल्वे स्टेशन पर बिक्री के लिए रखा गया है। एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। पशुपालन विभाग उपसंचालक श्री हीरासिंह भंवर  द्वारा जानकारी दी गई  कि विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए सप्ताह में 248 किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य प्राथमिकता पर कराया गया।

30 अप्रैल को सप्ताह का समापन दिल्ली से आयोजित की गई जिसमें जिला बुरहानपुर के श्री बसंत शिकारपुरा, श्री अजय सिंह, श्री अनिल वाघे तथा स्टॉफ के सदस्यगण शामिल हुए। मध्य प्रदेश के नीमच, सीधी के हितग्राहियों को वार्तालाप का अवसर प्राप्त हुआ। भोपाल, रायसेन की हितग्राही श्रीमती  अरशी रहमान, अतीक उर रहमान ग्राम बरईखास के द्वारा आधा हेक्टेयर के जलाशय से अधिकतम मछली उत्पादन कैसे प्राप्त किया इसे  देश के सामने प्रस्तुत किया।

महत्वपूर्ण खबर: किसानों की आय बढ़ाने वाली बलराम तालाब योजना

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *