किसानों के लिए Farmer ID और खसरा लिंकिंग अनिवार्य, MSP खरीदी और PM-KISAN का लाभ इससे ही संभव
11 दिसंबर 2025, भोपाल: किसानों के लिए Farmer ID और खसरा लिंकिंग अनिवार्य, MSP खरीदी और PM-KISAN का लाभ इससे ही संभव – मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में किसानों की डिजिटल पहचान और फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का कार्य तेजी से जारी है। शासन के निर्देशानुसार सभी किसानों के लिए Farmer ID बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही किसानों की सभी भूमि खसरा संख्याओं को Farmer ID से लिंक करना भी आवश्यक है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि आने वाले समय में फसलों की समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी व्यवस्था पूरी तरह Farmer Registry से जुड़े किसानों के आधार पर ही की जाएगी। जिन किसानों की Farmer ID बनी होगी और जिनके सभी खसरे उससे जुड़े होंगे, केवल वही किसान सरकारी खरीद का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा PM-KISAN योजना का लाभ प्राप्त करने, खाद-बीज की खरीद तथा अन्य कृषि संबंधी सुविधाओं के लिए भी Farmer ID से खसरे लिंक होना अनिवार्य कर दिया गया है।
जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कि यदि उनकी फार्मर आईडी बन चुकी है, लेकिन खसरे लिंक नहीं हुए हैं, तो तत्काल अपने संबंधित पटवारी से संपर्क कर खसरे लिंक करवाएं। और यदि फार्मर आईडी अभी तक नहीं बना है, तो शीघ्रता से फार्मर आईडी बनवाकर अपनी सभी भूमि विवरण जोड़ें। किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय के भीतर यह प्रक्रिया पूर्ण कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी सरकारी योजना या खरीद व्यवस्था से वंचित न रह जाएं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


