राज्य कृषि समाचार (State News)

बाढ़ प्रभावित 15 जिलों में फसल बीमा की अवधि बढ़ाएँ

03 सितंबर 2020, भोपाल। बाढ़ प्रभावित 15 जिलों में फसल बीमा की अवधि बढ़ाएँ मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अगस्त के अंतिम दिनों में भीषण बाढ़ से घिरे प्रदेश के पंद्रह जिलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 7 सितंबर तक आगे बढ़ाने की मांग की है। बाढ़ के कारण किसान बीमा कराने के लिए बैंकों तक नहीं पहुंच सके थे।

महत्वपूर्ण खबर : गौशालाओं के चारा-भूसा के लिये 29 करोड़ रू.

Advertisement
Advertisement

मंत्री कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड को अलग अलग पत्र लिखकर बाढ़ का हवाला देते हुए प्रदेश के 15 जिलों में फसल बीमा की अवधि 7 सितंबर किए जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि कृषकों के बीमांकन के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि थी। इसी दौरान 28 अगस्त से प्रदेश में भारी वर्षा के कारण दक्षिणी हिस्से के 15 जिले बाढ़ से गंभीर रूप से घिर गए । मंत्री कमल पटेल ने इन सभी 15 जिलों अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, हरदा, होशंगाबाद, देवास, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी तथा अलीराजपुर में फसल बीमा योजना 7 सितंबर तक लागू करने की मांग की है। कमल पटेल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही बीमा कंपनी से किसानों के हित में शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया है जिससे फसल बीमा से वंचित किसानों को भी जोड़ा जा सके।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement