राज्य कृषि समाचार (State News)

मक्का फसल विपणन की संभावना खोजें: श्री शीलेन्द्र

30 जुलाई 2024, छिन्दवाड़ा: मक्का फसल विपणन की संभावना खोजें: श्री शीलेन्द्र – प्रदेश में सर्वाधिक मक्का उत्पादक जिले में सुमार छिंदवाड़ा है। यहां के मक्का उत्पादन करने वाले कृषकों से कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने उनके खेतों पर पहुंचकर फसल के विपणन पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। कलेक्टर परासिया विकासखण्ड उमरेठ तहसील के ग्राम रिधोरा, छावड़ीकला, बीचकवाड़ा के कृषकों के खेतों पर पहुंचे। ग्राम रिधोरा के कृषक श्री जयपाल पवार, श्री रामकृष्ण पवार के खेतों में लगी मक्का, हरीखाद वाली फसलों में सन, रामतिल का निरीक्षण किया व कृषक द्वारा बताया गया कि हरी खाद के उपयोग से भूमि की उर्वराशक्ति बनी रहती यह भू सुधारक होती है।

श्री रामकृष्ण पवार ने अदरक के साथ फरास फसल को अंतरवर्तीय फसल के रूप में नवाचार एवं उद्यानिकी फसलों में अग्रणी आर. के. नर्सरी को भी देखा। ग्राम छाबड़ीकला के कृषक श्री गिरजा प्रसाद पवार की 15 एकड़ में स्वीट कॉर्न मक्का फसल ग्राम बीजकवाड़ा के कृषक श्री गुरुप्रसाद पवार की 50 एकड़ में स्वीट कॉर्न मक्का फसल,नाडेप टांकों का भी निरीक्षण किया। भ्रमण में उपसंचालक कृषि श्री जीतेन्द्र कुमार सिंह, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ. आर. सी. शर्मा, उपसंचालक पशु पालन डॉ. एच. जी. एस.पक्षवार, कार्यक्रम समन्वयक छिंदवाड़ा डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, डॉ. एस. के. अहिरवार क़ृषि वैज्ञानिक, अनुविभागीय अधिकारी क़ृषि श्री प्रमोद सिंह उट्टी, वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी श्री विनायक नागदेवने, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, बी. टी. एम. श्री अमित बघेल, सहायक पशु चिकित्सक श्री संजय इनवती, एईओ श्री जी. एस. वाडिवा, श्री आर. के सलामे, आरएचईओ श्री डेहरिया, श्री सल्लाम, श्री उइके सहित कृषक उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements